बिना इंजन के चलने लगी मालगाड़ी, 6 मजदूरों की कटकर मौत… ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा
by
written by
10
ठेकेदार द्वारा रेलवे के काम के लिए लगाए गए मजदूर वहां खड़ी मालगाड़ी के नीचे आश्रय ले रहे थे। तेज हवा के जोर पर जब मालगाड़ी के वैगन चलने लगे, तो मजदूर पटरियों से बाहर आने की कोशिश कर रहे थे।