“क्या अल्लाह तभी सुनता है जब अजान लाउडस्पीकर पर बजता है?” भाजपा विधायक ईश्वरप्पा के बयान पर विवाद
by
written by
8
मंगलुरु के पास कावूर में शांतिनगर में भाषण देते हुए, ईश्वरप्पा ने कहा, “मैं जहां भी जाता हूं, यह सिरदर्द होता है।” ईश्वरप्पा ने कहा कि हम उन लोगों को बधिर कहते हैं, जिन्हें लाउडस्पीकर के माध्यम से सुनने की जरूरत है।