सबसे लंबी ट्रेनिंग, घर में घुसकर आतंकियों को मारने में माहिर, रिपब्लिक-डे पर पहली बार हुंकार भरेगी गरुड़ कमांडो फोर्स
by
written by
23
यह भारतीय वायुसेना का विशेष घातक दस्ता है। दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए पहली बार गरुड़ कमांडो दस्ता 2004 के फरवरी महीने में अस्तित्व में आया था। देश में जितनी भी कमांडो फोर्स हैं, उन सभी में सबसे लंबी ट्रेनिंग गरुड़ कमांडो दस्ते की होती है। जानिंए इसकी विशेषताओं के बारे में।