इंडियन रेलवे ने बीमार यात्री को दे दी ऐसी सीट, जो ट्रेन में थी ही नहीं; 1700 किमी का था सफर
by
written by
19
भारतीय रेलवे ने एक बुजुर्ग और उसके साथ यात्रा कर रहे उनके बेटे को ऐसी टिकट आवंटित कर दी जिसकी सीट बोगी में मौजूद ही नहीं थी। जब बीमार यात्री और उसके साथ सफर कर रहे उसके बेटे ने टीटी से संपर्क किया तो उसने भी पल्ला झाड़ लिया।