ये कैसी लापरवाही! रनवे पर ही रह गए यात्री, एयरपोर्ट पर 50 यात्रियों को छोड़कर उड़ गई फ्लाइट
by
written by
15
बेंगलुरु से दिल्ली जा रही गो फर्स्ट फ्लाइट G8116 सोमवार को सुबह 6.30 बजे बेंगलुरु हवाईअड्डे से रवाना हुई। कई सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, विमान 54 यात्रियों के बिना ही उड़ान भर गया। ये यात्री रनवे पर बस में ही बैठे रह गए।