“हम पापा को बहुत याद करते हैं”…अफगानिस्तान में 2 वर्ष से फंसे पिता के लिए रो पड़ी 9 वर्षीय बच्ची

by

Touching Appeal of Girl Child for Her father: करीब 2 वर्षों से वीजा की दिक्कतों के चलते अफगानिस्तान में फंसे पिता की एक झलक पाने को 9 साल की बेटी बेहाल है। मासूम बच्ची का पिता की याद में रो-रोकर बुरा हाल है। अपने पिता की वापसी के लिए भारत सरकार से अपील करते बच्ची ने कहा कि “हम अपने पापा को बहुत याद करते हैं”। 

You may also like

Leave a Comment