न्यूयॉर्क में बर्फीले तूफान में दबे लोगों की अब भी तलाश जारी, खुली बुफालो की सड़क
by
written by
29
Snow Storm Havoc in America: अमेरिका में बर्फीले तूफान के कहर से बर्फ में दबे लोगों की अब भी तलाश जारी है। हालांकि इस दौरान न्यूयॉर्क के बुफालो में सड़कों को खोल दिया गया है। इससे आवागमन फिर से सुचारू हो गया है। पिछले दिनों आए बर्फीले तूफान ने इस शहर में दर्जनों लोगों की जान ले ली थी।