Azam Khan got punishment: तीन साल की सजा मिलते ही गई आजम खान की विधायकी, जानें क्या कहता है RPA एक्ट
by
written by
19
Azam Khan got punishment: भड़काऊ भाषण मामले में यूपी के रामपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान को एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है। साथ ही इस मामले में उन्हें तीन साल की सजा सुनाई है। इस सजा के ऐलान के साथ ही अब आजमखान की विधायकी भी स्वतः चली गई है।