Chhath Song 2022: छठी मईया की भक्ति में लीन दिखीं Rani Chatterjee, छठ का नया गीत किया शेयर
by
written by
23
Chhath 2022: महापर्व छठ आने में अब बस गिनती के घंटे बचे हुए हैं। ऐसे में आधा देश छठ के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। भोजपुरी स्टार्स भी इस पर्व पर कई गीत और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अभिनेत्री रानी चटर्जी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर छठ गीत का एक वीडियो शेयर किया है, जो कि काफी वायर हो रहा है।