नए आलाकमान मल्लिकार्जुन खरगे के भी हरदा प्रिय, नई कमेटी में उत्तराखंड से सिर्फ हरीश रावत का नाम
by
written by
21
कांग्रेस में प्रदेश के साथ ही राष्ट्रीय राजनीति में हरीश रावत का शुरू से मजबूत स्थान रहा है। हाईकमान अक्सर रावत के मशविरों पर फैसले लेता आया है। हालांकि, चुनावी रूप से रावत का पिछले दो विधानसभा और एक लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा।