‘राहुल पहले अडानी को लेकर मेरे 5 सवालों का जवाब दें’, स्मृति ईरानी ने ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा से कही ये बात
by
written by
13
स्मृति ईरानी ने कहा, मोदी चुप बैठे हैं, क्योंकि वह प्रधान सेवक हैं। उनको विष का एक-एक घूंट हर दिन पीना पड़ता है। जहां तक बात अडानी की है तो अगर कभी राहुल गांधी भूले बिसरे मिल गए तो उनसे पांच चीजें पूछिए।