धर्मेंद्र के घर में फिर बजेगी शहनाई, जानिए किसकी होगी देओल परिवार से बिदाई
by
written by
43
धर्मेंद्र के घर में हाल ही में उनके पोते यानी की सनी देओल के बेटे करण की शादी बेहद ही धीमधाम से हुई है। इस शादी में पूरा देओल परिवार जश्न में डूबा नजर आया था। वहीं अब देओल परिवार में एक बार फिर से शहनाई बजने जा रही है। जानिए कौन हैं वो सदस्य जिसकी इस परिवार से बिदाई होने वाली है।